कक्षा क्रमोन्नति आदेश माध्यमिक शिक्षा
कक्षा क्रमोन्नति संशोधित आदेश माध्यमिक शिक्षा
कक्षा क्रमोन्नति आदेश प्रारम्भिक शिक्षा
कक्षा 8 क्रमोन्नति प्रमाण पत्र
कक्षा 5 क्रमोन्नति प्रमाण पत्र
अन्य कक्षाओ के लिए क्रमोन्नति प्रमाण पत्र
सभी राजकीय व निजी विद्यालयों के लिए आवश्यक निर्देश
1) छात्र उपस्थिति रजिस्टर में 15 मार्च से 10 अप्रैल 2020 तक सभी विद्यार्थियों के नाम के सम्मुख कोविड 19 महामारी के कारण अवकाश लिखेंगे।
2) प्रारंभिक शिक्षा के विद्यालय (कक्षा 1 से 8 तक) 10 अप्रैल 2020 के पश्चात सभी विद्यार्थियों के आगे श्रीमान निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर के आदेश क्रमांक – शिविरा/प्रारं/शैक्षिक/एबी/क.वि./2019-20 दिनांक 10.4.2020 की अनुपालना में समस्त विद्यार्थियों को आगामी कक्षा …. में क्रमोन्नत किया जाता है। क्रमोन्नति तिथि 10.4.2020 लिखना है।
3) माध्यमिक शिक्षा के विद्यालय (कक्षा 1 से 10 अथवा कक्षा 1 से 12 तक) 10 अप्रैल 2020 के पश्चात सभी विद्यार्थियों के आगे श्रीमान निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर के आदेश क्रमांक – शिविरा-माध्य/मा-स/22497/2017-18 दिनांक 10.4.2020 की अनुपालना में समस्त विद्यार्थियों को आगामी कक्षा …. में क्रमोन्नत किया जाता है। क्रमोन्नति तिथि 10.4.2020 लिखना है।
4) SR रजिस्टर में भी क्रमोन्नति तिथि 10.4.2020 लिखना है। उपस्थिति का योग 13 मार्च तक होगा।
5) रिजल्ट रेजिस्टर में कक्षा 1 से 8 तक किसी भी परख के अंक नहीं भरने हैं। यदि कुछ परखों के अंक भर दिए गए हैं तो कोई दिक्कत नहीं है।
6) कक्षा 9 व 11 के अंक रिजल्ट 4क का उल्लेख कर क्रमोन्नति का विवरण रिजल्ट रेजिस्टर में दर्ज किया जाना है।
8) कक्षा 1 से 9 व 11 के विद्यार्थियों को शालादर्पण व प्राइवेट स्कूल पोर्टल से download कर प्रमाण पत्र दिया जाना है।
9) कक्षा 9 व 11 को अंकतालिका भी देनी है जो स्वयं के स्तर पर जारी करनी है। इस हेतु ctor.in पर उपलब्ध रिजल्ट शीट का उपयोग किया जा सकता है।
10) कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को अंकतालिका नहीं देनी है।
Pingback:slot ค่ายใหญ่ครบวงจร
Pingback:เว็บตรงฝากถอนง่าย
Pingback:massage outcall Bangkok girls
Pingback:ที่พักศรีราชา
Pingback:ทดลองเล่นสล็อต PG SLOT
Pingback:รับงาน
Pingback:เหยี่ยวไล่นก
Pingback:ใบพัดมอเตอร์
Pingback:ค่ายคาสิโนยอดนิยม sa บาคาร่า